Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsपटना जाने के लिये घर से निकला वार्ड सदस्य का पति लापता

पटना जाने के लिये घर से निकला वार्ड सदस्य का पति लापता

Ward member husband पांच दिन बाद भी घर नहीं लौटने से परिजनों की चिंता बढ़ी 

धोबहां ओपी क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव की घटना 

खबरे आपकी बिहार/आरा। भोजपुर जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव की वार्ड सदस्य शोभा देवी के पति (Ward member husband) पांच दिन से लापता हैं। 22 मार्च को पटना जाने की बात कह घर से निकले वार्ड सदस्य के पति विष्णु शुक्ला अबतक घर नहीं लौट सके हैं। उनका मोबाइल भी बंद चल रहा है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गयी है। इसे लेकर वार्ड सदस्य ने एसपी से मिलकर पति की सकुशल वापसी की गुहार लगायी है।

एफआइआर दर्ज कर धोबहां ओपी इंचार्ज को जांच करने का एसपी ने दिया आदेश

एसपी को दिये गये आवेदन में वार्ड सदस्य शोभा देवी ने कहा है कि उनके पति 22 मार्च को पटना जाने की बात घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौट सके। उनसे संपर्क करने के लिये कॉल की गयी, तो उनका मोबाइल बंद बता रहा था। एक दिन कॉल लगी, तो किसी दूसरे व्यक्ति से बात हुई। तब उसने कहा कि मोबाइल धरहरा के पास रोड पर गिरा हुआ था। उसके बाद वह शिकायत दर्ज कराने धोबहां ओपी गयी। लेकिन वहां उसका आवेदन नहीं लिया गया। वार्ड सदस्य ने अपने पति के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं एसपी हर किशोर राय ने धोबहां ओपी इंचार्ज को केस कर जांच करने का आदेश दिया है।

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular