Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नपं में नल-जल घोटाले का जिम्मेदार कौन? कागजों पर काम पूरा...

शाहपुर नपं में नल-जल घोटाले का जिम्मेदार कौन? कागजों पर काम पूरा लेकिन जमीन पर अधूरा

बिहार के भोजपुर जिला में नल जल योजना का हाल बहुत ही बुरा है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना शाहपुर नगर पंचायत में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है

Water scam in Shahpur NP: लाखों रुपए की लागत से शुरू की गई यह नल जल योजना शाहपुर नगर पंचायत की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण पूरी तरह से बंद पड़ी है और लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।

  • हाइलाइट :- Water scam in Shahpur NP
    • शाहपुर नगर पंचायत में नल जल योजना पूरी तरह से फेल
    • कागजों पर काम पूरा लेकिन जमीन पर अधूरा
    • जल घोटाले का जिम्मेदार कौन?

आरा/शाहपुर: बिहार के भोजपुर जिला में नल जल योजना का हाल बहुत ही बुरा है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना शाहपुर नगर पंचायत में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। लाखों रुपए की लागत से शुरू की गई यह नल जल योजना शाहपुर नगर पंचायत की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण पूरी तरह से बंद पड़ी है और लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।

कागज पर काम पूरा

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां हर घर नल का जल योजना का काम पूरा हो चुका है। वार्ड में पानी की टंकी लगाई जा चुकी है। हर घर तक पानी के लिए पाइप बिछ चुका है और पानी के लिए नल लगाए जा चुके हैं। लेकिन जब खबरे आपकी की टीम ने यहां की तस्वीर देखी तो चौकाने वाले खुलासे हुए।

कागजों पर काम पूरा लेकिन जमीन पर अधूरा

अब बड़ा सवाल ये है कि जहां काम हुआ है वहां के लोगों को ही योजना का फायदा नहीं मिल रहा तो योजना का फायदा आखिर किसे मिला। शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 पश्चिम पोखरा और वार्ड नंबर 10 पूर्वी पोखरा की तस्वीरें डरावनी थीं।

पढ़ें : शाहपुर नपं का कमाल: लाखों खर्च के बाद भी नहीं आया नल से एक बूंद जल

जल घोटाले का जिम्मेदार कौन?

वार्ड नंबर 01 पश्चिमी पोखरा की हकीकत है की कहीं पाइप लगी है तो टोंटी नहीं, कहीं टोंटी लगी तो पाइप नदारद, पानी की टंकी लगी है तो मोटर नदारद, घटिया निर्माण, घटिया समाग्री योजना को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इस जल घोटाले का जिम्मेवार कौन है और क्या उसे कभी सजा मिल पाएगी?

पढ़ें :- शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 10 में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जल मीनार,

पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किसको बचाया गया?

वार्ड संख्या 10 पूर्वी पोखरा स्थित सीमेंटेड जल मीनार पानी भरते ही करीब 9 माह पहले धराशायी हो चुका है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जल मीनार के दोषियों पर कोई कारवाई नही हुई। तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के द्वारा आखिर किसको बचाया गया? इस कांड में बड़ा खेल होने से इनकार नही किया जा सकता।

पढ़ें :- शाहपुर नपं में पानी भरते ही टूट कर गिरा था टंकी का सीमेंटेड स्ट्रक्चर

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular