Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरवाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों, भोजपुर पुलिस ने रोका तो...

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों, भोजपुर पुलिस ने रोका तो तान दी पिस्टल


Bhojpur police arrested criminals: छीनी गयी बाइक से लूटपाट करने निकले थे तीन बदमाश, हथियार के साथ दो गिरफ्तार

  • उदवंतनगर थाने के सुढ़नी मोड़ के समीप सोमवार की शाम पकड़े गए दोनों
  • एक कट्टा, तीन गोलियां, दो मोबाइल और छीनी गयी एक बाइक बरामद
  • तीस जनवरी को कैश वैन के गन मैन की बाइक की लूट में शामिल थे तीनों बदमाश

Bihar/Ara:भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड़ के समीप पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश छीनी गयी बाइक से लूटपाट करने निकले थे। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने रोका, तो अपराधियों ने उनपर पिस्टल तान दी। हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल और लूटी गयी एक बाइक बरामद की गयी है।

Bharat sir
Bharat sir

गिरफ्तार अपराधियों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी राज कुमार यादव और सहार थाना क्षेत्र के सेवथा गांव निवासी आर्यन सिंह हैं। हालांकि एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा। तीनों अपराधी तीस जनवरी को उदवंतनगर पंचायत भवन के पास कैश वैन के गन मैन की बाइक लूट में शामिल थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मिली बाइक गन मैन की बतायी जा रही है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Bhojpur police arrested criminals:तीसरा बदमाश मौके से भाग निकला

एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बाइक से लूटपाट करने निकले हैं। उस आधार पर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में वाहन चेकिंग शुरू की गयी। इस क्रम में उदवंतनगर थाने के सुढ़नी मोड़ के पास भी वाहन जांच की जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। पुलिस ने रोका तो अपराधी भागने लगे। उस पर पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, तो एक बदमाश द्वारा पुलिस पर पिस्तौल तान दी गयी। तब पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा बदमाश मौके से भाग निकला। टीम में उदवंतनगर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular