Tuesday, June 25, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारसराहनीय कार्य करने वाले एसपी से लेकर जवान तक होंगे सम्मानित

सराहनीय कार्य करने वाले एसपी से लेकर जवान तक होंगे सम्मानित

प्रोफेसर दंपती हत्या कांड में 17, बालू तस्करों से एसएलआर बरामदगी में 25 व ईनामी की गिरफ्तारी में 22 पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत

Will be honored by DIG: प्रोफेसर दंपती हत्या कांड में 17, बालू तस्करों से एसएलआर बरामदगी में 25 व ईनामी की गिरफ्तारी में 22 पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत

  • हाइलाइट : Will be honored by DIG
    • प्रोफेसर दंपती हत्या समेत तीन कांडों के उद्भेदन में सराहनीय कार्य करने वाले 64 पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत
    • मुख्यालय वार्षिक पारितोषिक वितरण के लिए भोजपुर सहित शाहाबाद के 108 पुलिस कर्मी चयनित
    • क्षेत्रीय मुख्यालय में परेड आयोजित कर डीआइजी की ओर से सभी को किया जायेगा सम्मानित

आरा: भोजपुर में चर्चित प्रोफेसर दंपती हत्या सहित तीन कांडों के उद्भेदन करने में सराहनीय कार्य करने वाले 64 पुलिस कर्मी पुरस्कृत किए जायेंगे। वार्षिक पारितोषिक वितरण दिवस के अवसर पर सभी को क्षेत्रीय मुख्यालय में परेड आयोजित कर डीआइजी की ओर से सम्मानित (Will be honored by DIG) किया जाएगा। उसके तहत वरीय अफसरों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। इंस्पेक्टर से सिपाही संवर्ग तक के कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ पुरस्कार के तौर पर नकद राशि भी दी जायेगी। उसके लिए मुख्यालय की ओर से शाहाबाद रेंज के 108 पुलिस कर्मियों को चयनित किया गया है।

उनमें भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव, तत्कालीन एएसपी चंद्रप्रकाश, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष शंभू भगत, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित 64 पुलिस कर्मी शामिल हैं। वहीं पुरस्कार और सम्मान के लिए एक साथ 64 पुलिस कर्मियों का चयन किए जाने से भोजपुर के पुलिस महकमे में काफी खुशी देखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध डीआइजी को पत्र भेजा गया है। उसके अनुसार आरा के नवादा क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में प्रोफेसर दंपती का चाकू से गोदकर हत्या का उद्भेदन, कोईलवर में बालू तस्करों के पास से एसएलआर सहित काफी संख्या में हथियार बरामदगी और हत्या के फरारी व 50 हजार के ईनामी उमाशंकर मिश्र की गिरफ्तारी को लेकर जिले के 64 पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के चयनित किया गया है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार प्रोफेसर दंपती हत्याकांड की चाकू से गोदकर हत्या करने और आभूषण लुटने के मामले में पुलिस टीम द्वारा सीडीआर, टावर डंप और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन करने के बाद अपराध कर्मी तपन डे को असम से गिरफ्तार किया गया था। उसमें एसपी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय काम किया था। टीम में इंस्पेक्टर शंभू भारत, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, तत्कालीन दारोगा संजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, सिपाही अमित कुमार, अरविंद कुमार, कपिल मंडल, संजय कुमार पाल, ब्रह्मानंद पाठक, धर्मेंद्र कुमार, विनीत कुमार, शैलेश कुमार, विपुल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, संजू कुमार और सुकेश कुमार शामिल थे। सभी को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है।

बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और हथियार बरामदगी में 25 पुलिस कर्मियों को मिलेगा सम्मान
बालू माफिया पर कारवाई और तस्करों के पास से एसएलआर सहित काफी संख्या में हथियार की बरामदगी को लेकर भोजपुर के 25 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाना है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार सात जुलाई 23 को एसपी प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक घाट से छापेमारी कर आठ बालू तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। तब तस्करों के पास से एक एसएलआर, पांच राइफल, दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, 86 गोलियां, खोखे और सात लाख रुपए नगद बरामद किया गये थे। छापेमारी मेंएसपी प्रमोद कुमार यादव के अलावे, तत्कालीन एएसपी चंद्र प्रकाश, इंस्पेक्टर शंभू भारत, तत्कालीन दारोगा अविनाश कुमार, राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार गुप्ता, राजू कुमार यादव, संतोष कुमार, सिपाही कमलेश कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, कपिल मंडल, संजय कुमार पाल, ब्रह्मानंद पाठक, धर्मेंद्र कुमार, विनीत कुमार, शैलेश कुमार, विपुल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, संजू कुमार, सुकेश कुमार, रतन कुमार, प्रियतम कुमार, मदन कुमार और ओम प्रकाश शामिल हैं। सभी को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है।

हत्या में फरार पचास हजार के इनामी की गिरफ्तारी में 22 पुलिस कर्मी किये जायेंगे पुरस्कृत

शाहपुर के करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी गवाह हत्या कांड में फरार व पचास हजार के इनामी उमाशंकर मिश्र की गिरफ्तारी के लिए भी 22 पुलिस कर्मी सम्मानित किए जायेंगे। उनमें एसपी प्रमोद कुमार यादव, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर शंभू भगत, तत्कालीन दारोगा राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार गुप्ता, राजू कुमार यादव, संतोष कुमार, सिपाही कमलेश कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, कपिल मंडल, संजय कुमार पाल, ब्रह्मानंद पाठक, धर्मेंद्र कुमार, विनीत कुमार, शैलेश कुमार, विपुल कुमार सिंह, रंजीत कुमार, संजू कुमार, सुकेश कुमार, रतन कुमार, प्रियतम कुमार, मदन कुमार और ओम प्रकाश शामिल हैं।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular