Sunday, May 28, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

मिट्टी कटाई के दौरान हुआ हादसा

हसन बाजार ओपी के कातर गांव की घटना

फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

आरा। भोजपुर जिले के हसन बाजार ओपी के कातर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई।

Tractor-accident

आपसी विवाद में चाचा-भतीजे को मारी गोली,भतीजे की मौत

मिट्टी कटाई के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मृतक हसन बाजार ओपी क्षेत्र के कातर गांव निवासी 35 वर्षीय सत्येंद्र राम है। वह पेशे से मजदूर है। सोमवार को मिट्टी कटाई कर ट्रैक्टर पर लोड कर रहा था। इसी दरमियान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पीछे की ओर आ गया। इससे वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।

गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था।

मंत्रो-स्त्रोतों-सूक्तों की रचना भले ही अलग-अलग मनीषियों ने किया हो,मगर उद्देश्य सामूहिक मंगल कामना ही है-हीरा ओझा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular