Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यWorld Diabetes Day - नियमित रूप से व्यायाम करें डायबिटीज के मरीज-...

World Diabetes Day – नियमित रूप से व्यायाम करें डायबिटीज के मरीज- डॉ. प्रवीण सिन्हा

World Diabetes Day – प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को मधुमेह के बारे में दी गई जानकारी

विश्व मधुमेह दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

World Diabetes Day आरा सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को “विश्व मधुमेह दिवस” मनाया गया। समारोह का उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ. एलपी झा ने किया। अपर उपाधीक्षक-सह-सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गैर-संचारी रोग डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने प्रोजेक्टर की मदद से लगातार 10-15 डायबिटीज पर अधारित हिन्दी में डोक्युमेंन्ट्री फिल्मों को दिखाया। जिससे लोगो डायबिटीज के संबंध में विस्तृत जानकारियां प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

खाने योग्य थाली तथा नहीं खाने योग्य थाली में पदार्थो को संग्रहित कर दर्शाया गया

World Diabetes Day के मौके पर एएनएम पुष्पलता द्वारा निर्मित पूरी थाली भोजन मरीजों को दर्शाने हेतु टेबल पर रखा गया। एक थाली में खाने योग्य तथा दूसरे थाली में नहीं खाने योग्य पदार्थो को संग्रहित कर लोगों को दर्शाने हेतु रखा गया था। इस अवसर पर सभी मरीजों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर चेक किया गया।

डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने डायबीटीज के मरीजो को खान-पान के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए, नियमित रुप से माॅर्निंग वाक् तथा कम-से-कम आधा घंटा से पैंतालिस मिनट व्यायाम को नितांत आवश्यक बताया है। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगो में उत्साह देखने को मिला। विश्व मधुमेह दिवस के इस अवसर पर सदर अस्पताल के डाॅ. प्रतीक, डाॅ. ए. अहमद, डॉ. आरके मंडल, डॉ. दिव्य प्रकाश, सुश्री याशिका रंजन फिजियोथेरेपीस्ट, रत्नेश कुमार, काउन्सेलर, रीना (जीएनएम), बीना आर्या, पुष्पलता एवं गीता (एएनएम) समेत कई नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहें।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

woman cricket – महाराजा कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ 20-20 महिला क्रिकेट मैच

Harsh firing in Bihiya – जख्मी किशोर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

Bhojpur – अपराधियों की गिरफ्तारी और केस अनुसंधान में लापरवाही में दो थानाध्यक्ष सस्पेंड

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular