Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में "एक कोशिश बदलाव का" करेंगे योग रहेंगे...

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में “एक कोशिश बदलाव का” करेंगे योग रहेंगे निरोग

World Yoga Day 2023: विश्व योग दिवस के अवसर पर स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में नेहरू युवा केंद्र से संबंधित क्लब प्रयास “एक कोशिश बदलाव का” के द्वारा योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा योग कराया गया तथा योग के बारे में बताया गया।

योग से क्या-क्या फायदा है योगा करने से आदमी कैसे निरोग रह सकता है । उन्होंने विभिन्न आसन कराया तथा योगा के बारे में उपस्थित बड़ों बच्चों को बताया मूल रूप से कुछ प्राणायाम योग का समागम रहा खड़े होकर थोड़ा बॉडी स्ट्रैचिंग हुआ Art of Living के मार्गदर्शन में कमर से नीचे के हिस्से के स्वस्थ रहने के लिए शलभआसन, कमर से ऊपर के हिस्से में स्ट्रेच के लिए भुजंगआसन, एड़ी और कमर के लिए पर्वतआसन, घुटने और पेट के लिए पवनमुक्तआसन, पूरे शरीर के लिए सर्वांगआसन, तथा स्वास पर आधारित सूर्य नमस्कार का शिक्षण शिविर इन सब कुछ में शवासन का प्रभाव काफी प्रभावशाली रहा।

Republic Day
Republic Day

इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय टाइगर, तरारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी, तरारी मध्य से जिला परिषद राकेश सिंह, पिंटू राय समाजसेवी , नीरज कुमार सिंह तीरंदाजी कोच,अभिषेक राय समाजसेवी , कुमार विजय कोच क्रिकेट एकेडमी ऑफ भोजपुर,नवीन राय समाजसेवी उपस्थित होकर योगा किया तथा योगा के महत्व के बारे में बताया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

संस्था के अध्यक्ष कुमार प्रतीक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि संस्था ऐसे कार्यक्रम नित्य प्रति दिन करते रहता है। संस्था के सचिव कुमार मंगलम ने कहा कि इस बार का योग दिवस (World Yoga Day 2023) का थीम वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग दिया गया है थीम का मतलब सभी लोग के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है और हम लोग यही आज प्रण लेते हैं कि करेंगे योग रहेंगे निरोग। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलकित कुमार, कुणाल कुमार सिंह, निशांत नमन, मोहित कुमार , आयुष ठाकुर ,शिवशरण ओझा आदि थे

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular