Friday, May 2, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरामाँ सरस्वती का पूजनोत्सव एवं 'बसन्तोत्सव-2025' का भव्य आयोजन

माँ सरस्वती का पूजनोत्सव एवं ‘बसन्तोत्सव-2025’ का भव्य आयोजन

Basantotsav-2025: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में सोमवार को बसन्त पंचमी’ के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजनोत्सव तथा ‘बसन्तोत्सव-2025’ का भव्य आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट्स: Basantotsav-2025
    • नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कार से कराए परिचित-डाॅ.कुमार द्विजेंद्र

Basantotsav-2025 आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में सोमवार को बसन्त पंचमी’ के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजनोत्सव तथा ‘बसन्तोत्सव-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रथम सत्र में पूरे विधि-विधान से माँ सरस्वती का पूजन किया गया तथा वैदिक मन्त्रों के साथ हवन-यज्ञ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के छात्राओं ने अपने मधुर सामूहिक स्वर में माँ सरस्वती की संगीतमय आरती प्रस्तुत किया। माँ सरस्वती के जयकारे तथा वैदिक मन्त्रों के उच्चारण से आस-पास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

द्वितीय सत्र में विद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव बसन्तोत्सव-2025′ का विधिवत उ‌द्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र और प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक कर्मचारियों तथा अभिभावकों को ‘बसन्त पंचमी’ की शुभकामनायें देते हुए निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कार से परिचित कराने का एक व्यापक अभियान है। इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में नैतिक मूल्यों की नींव डाली जाती है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बसन्तोत्सव-2025 के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संगीत शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, अमितेश रंजन और महेश प्रसाद शर्मा के दिशा-निर्देश में भक्ति संगीत की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथि, अभिभावक तथा विशिष्ट लोगों को भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती वंदना “माँ शारदे सुन लो विनती हमारी…..” से हुई, जिसे छात्र-छात्रा अर्पिता केशरी, अन्नया केशरी, सौम्या सिंह, वेदिका सिंह, रितिका सिंह, शिक्षम सिंह, जाहन्वी कुमारी, प्रियांशी सिंह, मिनाक्षी पाण्डेय, जया कुमारी, विस्माह तनवीर, मिस्टी कुमारी, श्रेया तिवारी, खुशी सिंह, नितिका कुमारी, अन्नया कुमारी, रिद्धि साण्डल्य, सान्या पाण्डेय तथा प्रतिज्ञा सिंह ने प्रस्तुत किया। समूह गीत “माँ शारदे.. माँ शारदे. को अर्पिता केशरी, अन्नया केशरी, सौम्या सिंह, वेदिका सिंह, रितिका सिंह, शिक्षम सिंह, जाहन्वी कुमारी, प्रियांशी सिंह, मिनाक्षी पाण्डेय, जया कुमारी, विस्माह तनवीर, मिस्टी कुमारी, श्रेया तिवारी, खुशी सिंह, नितिका कुमारी, अन्नया कुमारी, रिद्धि साण्डल्य, सान्या पाण्डेय तथा प्रतिज्ञा सिंह ने प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।

इसी तरह छात्र-छात्राओं द्वारा होली गीत “मोहन के बजेला बसुरिया..” को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कर दर्शक दिर्घा में बैठे लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आपस में रंग-गुलाल खेल कर बसंत आगमन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति हावी नही हो, इसके लिए हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कार से जुड़े गीत-संगीत एवं मूल्यों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने वर्त्तमान युवा पीढ़ी में नैतिक मूल्यों के हृास होने पर चिन्ता व्यक्त की।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप-प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने किया। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविंद ओझा ने किया। मंचीय परिकल्पना तथा साज-सज्जा कला शिक्षक विष्णु शंकर और संजीव सिन्हा ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्रा, शिक्षक कर्मचारी तथा भारी संख्या में अभिभावक और आम लोग उपस्थित रहें।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular