Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूरॉन्ग नंबर से चढ़ा प्यार का परवान, प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी...

रॉन्ग नंबर से चढ़ा प्यार का परवान, प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी की धुनाई

wrong number love: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप बुधवार की सुबह प्रेमिका के परिजनों ने पटना निवासी प्रेमी की लात-घुसे और बेल्ट से जमकर धुनाई कर दी। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

  • प्रेमिका के परिजनों ने पटना निवासी प्रेमी की जमकर की धुनाई
  • जख्मी प्रेमी का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
  • नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप बुधवार की सुबह घटी घटना

Bihar: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप बुधवार की सुबह प्रेमिका के परिजनों ने पटना निवासी प्रेमी की लात-घुसे और बेल्ट से जमकर धुनाई कर दी। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी प्रेमी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई।

जानकारी के अनुसार युवक पटना जिला के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया गांव निवासी स्व.हुलास राय का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है। wrong number love इधर, जख्मी प्रेमी ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व मोबाइल पर रॉन्ग नंबर से चंदवा निवासी एक लड़की से उसका संपर्क हुआ था। इसके बाद दोनों लगातार बातचीत करने लगे। बातचीत करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। प्यार का परवान एक-दूसरे पर ऐसा चढ़ा कि कुछ माह बाद ही लड़की अपने घर से भागकर उसके घर पटना करबिगहिया प्रेमी के घर पहुंच गई।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

हालांकि उस समय उसने उसे वापस घर भेज दिया था। इसी बीच दो माह पूर्व उसकी प्रेमिका दोबारा उसके घर पहुंच गई। जिसके बाद दोनो ने पटना स्थित मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद वह उसी के साथ उसी के घर पर रहती थी। बुधवार की सुबह वह अपनी प्रेमिका को बीए पार्ट 2 की परीक्षा दिलवाने के लिए चंदवा स्थित जगजीवन कॉलेज लेकर आया था। तभी उसके प्रेमिका के पिता व भाई ने उसे पीछे से धर दबोचा और लात-घूंसे एवं बेल्ट से जमकर उसकी धुनाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

इसके बाद नवादा थाना पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी प्रेमी रंजीत कुमार ने अपनी प्रेमिका के पिता एवं भाई पर लात-घूंसे एवं बेल्ट से मारकर सर फोड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular