Yagya Mandap shahpur: शाहपुर नगरी शीघ्र ही आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक सद्भाव के एक अनूठे संगम का साक्षी बनने जा रही है। जिसकी तैयारी काफी जोर-शोर से की जा रही है।
- हाइलाइट्स:Yagya Mandap shahpur
- शाहपुर में 11 अप्रैल को अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन
आरा/शाहपुर: जिले का शाहपुर नगरी शीघ्र ही आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक सद्भाव के एक अनूठे संगम का साक्षी बनने जा रही है। जिसकी तैयारी काफी जोर-शोर से की जा रही है। श्री त्रिदंड़ी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में नगर के वार्ड-02 स्थित मिश्रावलिया मोड़ बालपर श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन और संस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन एक साथ किया जा रहा है।
आगामी 05 अप्रैल से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ होने के साथ ही 07 अप्रैल को पवित्र जलभरी के लिए यज्ञस्थल से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यज्ञ मंडप से सहजौली मठिया मोड़ होकर लिलारी गांव, नपं के वार्ड-07 गोपालपुर होते हुए रतनपुरा धर्मावती नदी घाट पहुंचेगी। वहां जलभरी होगी। इसके बाद पवट के रास्ते वार्ड-08 महावीरा स्थान मोड़ से हरी नारायण हाई स्कूल होकर दुर्गा मंदिर चौक पहुंचेगी। यहां से सरना रोड होते मिश्रावलिया मोड़ स्थित यज्ञ मंडप के पास पवित्र जल को रखा जाएगा।
महायज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना व श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के साथ ही धर्म सम्मेलन और सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के लिए प्रवचन के लिए वाराणसी एवं अयोध्या से कथा वाचक पहुंच रहे हैं। जिनमें श्री बैकुंठ नाथ जी, श्री अयोध्या नाथ जी, श्री अरविंद जी, श्री गिरधर शास्त्री जी का आगमन होगा।
वही 11 अप्रैल को आयोजित अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में काशी, कांची, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, चित्रकूट, हरिद्वार सहित देश के अन्य कोनों से भारी संख्या में साधु संतों का आगमन होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक संगीत सम्मेलन में भोजपुरी के कई प्रसिद्ध लोक कलाकार के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। महायज्ञ की पूर्णाहुति तिथि 12 अप्रैल है।