suicide in Ara – गंभीर हालत में युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस
suicide in Ara आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ले में रविवार की दोपहर एक युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया है। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
Young man attempted suicide by hanging himself in Ara
टाउन थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ले में रविवार की दोपहर घटी घटना
suicide in Ara जानकारी के अनुसार उक्त युवक बेगमपुर मोहल्ला निवासी दीपक कुमार है। बताया जाता है कि आज दोपहर जब घर में सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त है। उसी दरमियान युवक ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया। जिससे हालत काफी गंभीर हो गई।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने खुदकुशी का प्रयास क्यों किया।
Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल