दानापुर रेलखंड के कोईलवर स्टेशन पर गुरुवार की शाम घटी घटना
आरा (मो. वसीम)। पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर स्टेशन पर गुरुवार की शाम ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यात्रियों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा लाया गया। जहां से उसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी समस्तीपुर के सोहवा गांव निवासी बलेश्वर पासवान का 40 वर्षीय पुत्र रामकुमार है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह कोईलवर स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिर गया था। इसके बाद वहां मौजूद लोग उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले गए हैं तथा इसकी सूचना कोईलवर थाना को दी।सूचना मिलने पर पुलिस उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई।
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
असलहा दिखा प्राइवेट कंपनी के कर्मी से 30 हजार की लूट