2039 का हुआ रैपिड टेस्ट, 10 लोग पाए गए पॉजिटिव
आरा। भोजपुर जिले में मंगलवार की शाम कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। जिले में कोरोना (covid-19 bhojpur) के 10 पॉजिटिव मरीज मिले। जांच के क्रम में सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन तथा आइसोलेशन सह केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को जिले के विभिन्न जगहों पर कोरोना के लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। इस दौरान कुल 2039 लोगों का टेस्ट लिया गया। (covid-19 bhojpur) जांच के क्रम में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
कोरोना मरीजों के ग्राफ में कमी आई है
भाजपा का सक्रिय सदस्य हूं मौका मिला तो सेवा से प्रतिनिधि का उदाहरण सेट करूंगा- विनोद तिवारी
वैसे भोजपुर जिले में कोरोना मरीजों के ग्राफ में कमी आई है। विगत दिनों की अपेक्षा पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हुई है। इससे जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है।
FACEBOOK-आरा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक चला अभियान, दर्जनों भट्ठियों को भी पुलिस ने तोड़ा
शादी के 22 साल बाद जुड़वे पुत्र की हुई प्राप्ति-भोजपुर-रोहतास का पहला सफल आईवीएफ बेबी