Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsनदी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत

नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत

शाहपुर के साहोडीह के पास मिला बालक का शव

तियर थाना क्षेत्र के योगीवीर गांव की घटना

आरा। भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के योगीवीर गांव के समीप रविवार की सुबह नदी में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। उसका शव शाहपुर थाना क्षेत्र के साहोडीह के समीप बरामद हुआ। ग्रामीणों के अथक प्रयास से शव को नदी से बाहर निकाला गया।

जेल में बंद पत्रकार नवीन निश्चल हत्याकांड के मुख्य आरोपित की मौत

सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार मृत बालक योगीवीर गांव निवासी विनोद यादव का पुत्र अर्जुन कुमार है।

 भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

शाहपुर के साहोडीह के पास मिला बालक का शव

बताया जाता है कि बालक नदी किनारे शौच करने गया था। पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव बहते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के साहोडीह के समीप चला गया। जहां ग्रामीणों शव को बरामद कर लिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत

राकेश गोस्वामी हत्याकांड का खुलासा-बहन के साथ देख कातिल बन गया दोस्त,कर दी हत्या

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular