Monday, February 10, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरासर्वोत्तम है डाक जीवन बीमा, पूरे भारतवर्ष में इसकी सुविधा

सर्वोत्तम है डाक जीवन बीमा, पूरे भारतवर्ष में इसकी सुविधा

Postal Life Insurance: डाक जीवन बीमा के 141 वें वर्षगांँठ के उपलक्ष्य में प्रधान डाकघर आरा परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Postal Life Insurance: डाक जीवन बीमा के 141 वें वर्षगांँठ के उपलक्ष्य में प्रधान डाकघर आरा परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

  • हाइलाइट्स: Postal Life Insurance
    • प्रधान डाकघर में कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
    • डाक विभाग की सारी योजनाएं अपने आप में सर्वोत्तम एवं लाभकारी

Postal Life Insurance आरा: डाक जीवन बीमा के 141 वें वर्षगांँठ के उपलक्ष्य में प्रधान डाकघर आरा परिसर में भोजपुर डाक प्रमंडल के सभी छ: अनुमण्डलों के शाखा डाकपालों एवं सहायक शाखा डाकपालों के साथ कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भोजपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार द्वारा एवं संचालन विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह द्वारा किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना से आये डाक जीवन बीमा के उप मंडलीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि वैसे तो डाक विभाग की सारी योजनाएं अपने आप में सर्वोत्तम एवं लाभकारी है लेकिन जब बात इंश्योरेंस अर्थात जीवन बीमा की होती है एवं विषम परिस्थिति में परिवार को सहारा देने की होती है तब पूरी गारंटी एवं सबसे कम प्रीमियम और सबसे अधिक बोनस की गुणवत्ता के साथ डाक जीवन बीमा सर्वोत्तम है l कोई भी ग्राहक यदि डाक जीवन बीमा की पॉलिसी ग्रहण करता है, तो उसे पूरे भारतवर्ष में इसकी सारी सुविधा यथा प्रीमियम जमा एवं मैच्योरिटी की रकम लेने की अनुमति रहती है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

आज के समारोह के शुरुआत में प्रत्येक अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक व डाक निरीक्षको द्वारा अपने-अपने अनुमंडल के समस्त कर्मचारियों को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अधिक से अधिक नवीन व्यवसाय करने, डाकघर के बचत खाता से संबंधित सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने अपने-अपने शाखा डाकघर से रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की बुकिंग करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण लोगों को डाकघर के विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराने पर जोर दिया गया।

अध्यक्षता कर रहे डाक अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि इस समारोह में भोजपुर डाक प्रमंडल के अपने-अपने शाखा डाकघर में अच्छा से अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को बुलाया गया है एवं उन्हें उनके द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया जा रहा है l इसके पश्चात जिन शाखा डाकघर के द्वारा निम्नतम स्तर पर कार्य किया गया है उनके प्रति सजगता कार्यक्रम के अंतर्गत एक अभियान चलाया जाएगा और प्रत्येक शाखा डाकघर में एक मेला का आयोजन किया जाएगा और ग्रामीण लोगों को डाकघर के विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक व उत्साहित किया जाएगा।

कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह में भोजपुर डाक प्रमंडल के प्रत्येक 6 अनुमंडल से 50-50 की संख्या में शाखा डाकपाल व सहायक डाकपालों को बुलाया गया था, जिसमें से डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमाके व्यवसाय करने, बचत खाता खोलने और आईपीपीबी प्रीमियम खाता खोलने इत्यादि के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखा डाकपालों व सहायक शाखा डाकपालों को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ प्रत्येक अनुमंडल से एक-एक महिला कर्मचारियों को उनके अपने शाखा डाकघर में विभाग के प्रति समर्पण एवं ग्रामीण लोगों की सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के प्रथम कैटेगरी में आदित्य नारायण, केशव पांडेय, मनोज कुमार मिश्रा, पुष्कर नारायण राय,चंदन कुमार सिंह, आशा देवी, महेंद्र शाह अंबुज कुमार,श्रवण कुमार सिंह, दिनेश राम, हरि नारायण मिश्रा, राहुल कुमार सिंह, गौरव प्रियांशु, रमेश मिश्रा, उदय शंकर लाल, विकास कुमार, मोहम्मद अमीन खान, पंचदेव मिश्रा इत्यादि डाक कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

दूसरे कैटेगरी में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अधिक व्यवसाय करने के लिए डायरेक्ट एजेंट जितेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, गोपाल चौधरी, तनु प्रिया, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार केसरी, उमेश कुमार राम, मोहम्मद अफरोज आलम, दीपक कुमार ओझा, और काजल कुमारी को पुरस्कृत किया गया।

तीसरे कैटेगरी में महिला सम्मान पुरस्कार के अंतर्गत नेहा तिवारी, अर्चना कुमारी, संगम, माधुरी कुमारी, रुबी कुमारी एवं प्रियांशु प्रभात को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में टुनटुन सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, मेराज अहमद, अमित कुमार, दीपक निराला, पुरुषोत्तम कुमार, रोहित कुमार,गौरव कुमार पाठक,संत कुमार, रितु रंजन कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, सृष्टि पांडेय, शालिनी कुमारी,अनुष्का शर्मा इत्यादि भी उपस्थित रही।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular