Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीत198 शाहपुर विधानसभा बना हॉट सीट, रोमांचक मुकाबले के असार

198 शाहपुर विधानसभा बना हॉट सीट, रोमांचक मुकाबले के असार

198 Shahpur – राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी शाहपुर

198 Shahpur बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में 198 शाहपुर विधानसभा चुनाव होने को है। यह सीट राजनीत के दिग्गजों के विरासत को बचाये रखने हेतु उनके परिजनों के प्रत्याशी होने से हॉट सीट बन गया है। महागठबंधन से पूर्व मंत्री पंडित रामानंद तिवारी के पोते, पूर्व मंत्री शिवानन्द तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए गठबंधन से पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी उम्मीदवार है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे चर्चित विशेश्वर ओझा की पत्नी शोभा देवी निर्दलीय उम्मीदवार है। रालोसपा से पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के पुत्र वेदप्रकाश सिंह उम्मीदवार है।

उल्लेखनीय है कि चारों उम्मीदवारों के परिजनों की शाहपुर (198 Shahpur) की राजनीति में गहरी पैठ है। वही जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के उम्मीदवार राकेश मिश्रा, निर्दलीय भुटेश्वर यादव एवं पंडित गंगाधर पांडेय की उम्मीदवारी ने शाहपुर की लड़ाई को रोमांचक बना दिया है। पीडीए गठबंधन के उम्मीदवार राकेश मिश्रा के लिए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण एवं जाप प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूरा जोर लगा दिया है।

वही निर्दलीय मुखिया भुटेश्वर यादव एवं पूर्व जिला पार्षद पंडित गंगाधर पांडेय की अपनी- अपनी क्षेत्रों में गहरी पैठ रही है। ऐसे तो शाहपुर की धरती राजनीतिक रूप से काफी उर्वर रही है। मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल, केंद्रीयमंत्री तक कि कुर्सी को स्थानीय नेता सुशोभित कर चुकें है। सामाजिक तानाबाना के कारण यह सीट भाजपा,राजद, एवं राकेश विशेश्वर ओझा की प्रतिष्ठा की लड़ाई हो गयी है।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर

- Advertisment -

Most Popular