Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहार21 सजावार बंदियों को बक्सर केंद्रीय कारा किया गया स्थानांतरित

21 सजावार बंदियों को बक्सर केंद्रीय कारा किया गया स्थानांतरित

central jail Buxar : आरा मंडल कारा के 21 सजावार बंदियों को केंद्रीय कारा बक्सर भेजा गया

खबरे आपकी आरा: आरा मंडल कारा के 21 सजावार बंदियों को केंद्रीय कारा बक्सर (central jail Buxar) भेजा गया। सूत्रो के अनुसार इन बंदियों में तरारी थाना क्षेत्र के गहरुआं निवासी प्रदीप सिंह, आरा के छोटी लाइन अनाईठ निवासी मनोज यादव, उदवंतनगर के मोलनाचक निवासी धर्मेंद्र यादव, उदवंतनगर के छोटी सासाराम निवासी चंदन कुमार, कृष्णगढ़ निवासी राकेश कुमार यादव उर्फ छोटे लाल यादव, पीरों के तिवारीडीह निवासी हरेराम साह, आरा के भलुहीपुर निवासी रामजी यादव, पीरो के नारायणपुर निवासी छोटे चौधरी उर्फ संतोष चौधरी!

Republic Day
Republic Day

आरा मुफस्सिल के जमीरा निवासी विनोद प्रसाद, अगिआंव बाजार के डिहरी टोला निवासी मुन्ना चौधरी उर्फ गौतम चौधरी, सिकरहटा के बसौरी निवासी संतोष कुमार सिंह, सहार के एकवारी निवासी फौजदार सिंह उर्फ फौजदार महतो, अजीमाबाद के ताराचक निवासी भीम यादव, चरपोखरी के महाजन टोली निवासी मुन्ना साह, आरा नगर के बलबतरा निवासी राहुल यादव, विवेकानंद यादव, गडहनी के खरईचा निवासी सुशील यादव, चरपोखरी परसिया के लालबाबू रवानी, कोईलवर के पुराना हरिपुर निवासी अनिल कुमार एवं आयर निवासी अरुण शर्मा है। केंद्रीय कारा भेजने के पहले सभी बंदियो को कोविड-19 का जांच कराया गया। इस दौरान किसी में कोविड-19 का लक्षण परिलक्षित नहीं हुआ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Prof. Kamalanand Singh 1956 में नेशनल अवार्ड से हुए थे सम्मानित

चार लड़कों पर रेप करने और बंधक बनाये जाने का लगा आरोप

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular