Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला

भोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला

एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिला आदेश

आरा। भोजपुर जिले में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन से 29 पुलिस कर्मियों को थानों सहित अन्य कार्यालयों में भेजा गया है। इनमें 9 एएसआई, दो महिला सिपाही और 18 प्रशिक्षु पीटीसी शामिल हैं। इसे लेकर एसपी सुशील कुमार द्वारा जिलादेश भी जारी कर दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री विन्देश्वरी दुबे के क्षेत्र में ढ़ह गया अंग्रेजो के जमाने का बना पुल

पुलिस लाइन से भेजे गये थाना सहित अन्य कार्यालय

एसपी द्वारा सूची के अनुसार एएसआई शिलनाथ यादव व अरुण कुमार सिंह को धोबहां ओपी, बाल कृष्ण सिंह व अजीत कुमार सिंह को खवासपुर ओपी, प्रभाष कुमार सिंह को आरा टाउन थाना, धनंजय कुमार शर्मा को कोईलवर, रामबाबू राय को गजराजगंज, धुनी लाल मंडल को तरारी और तरारी थाने से राजकुमार सिंह को यातायात थाना भेजा गया है।

भोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला

कोरोना जांच की खबर नही की तो मानकर चले रिपोर्ट निगेटिव- सीएस

इसी तरह लाइन से प्रशिक्षु पीटीसी शंभु कुमार, सुमन कुमार मंडल व रंजन कुमार झा को हिन्दी शाखा, धर्मेंद्र यादव, जयप्रकाश सिंह व मुकेश कुमार चौधरी को आरा एसडीपीओ ऑफिस, मनोज कुमार, जीतेंद्र कुमार वीरेंद्र प्रसाद को जीआर शाखा, धीरेंद्र मंडल को चरित्र सत्यापन शाखा, मुकेश कुमार व संजय राजगीर को सअनि प्रथम कार्यालय, कमलेश्वरी मंडल, योगेंद्र कुमार साह व मुकेश राय को पीरो एसडीपीओ ऑफिसऔर सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह व अरुण रजक को एसडीपीओ ऑफिस जगदीशपुर भेजा गया है।

भोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला

कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

सभी पुलिस कर्मियो को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का दिया निर्देश

वहीं महिला सिपाही कृष्णावती कुमारी आरा एसडीपीओ ऑफिस व श्वेता कुमारी को एसपी ऑफिस के अपराध शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

भोजपुर में 29 पुलिस कर्मियों का तबादला
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular