Sunil Pandey मोबाइल पर कॉल कर मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर दी गयी हत्या की धमकी
तरारी के पूर्व विधायक है नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय
खबरे आपकी आरा। भोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय (Sunil Pandey) से 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दिये जाने की धमकी भी दी गयी है। उनके मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी की मांग की गयी है। रंगदारी मांगने वाला औरंगाबाद का रहने वाला है। हालांकि इस संबंध में अभी तक विधायक द्वारा किसी तरह का शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई गई है।
- पूर्व विधायक सुनील पांडेय बोले: ऐसे लोगों की नहीं लेते नोटिस
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आयी। उनके मोबाइल पर दो बार कॉल कर किया गया। पहली बार पीए ने फोन उठाया। दूसरी बार खुद पूर्व विधायक ने फोन रिसीव किया। इस दौरान 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। 72 घंटे का समय दिया गया है। कॉल करने वाले ने अपना नाम मंटू पांडेय बताया है। वह औरंगाबाद के कसमा गांव का निवासी बता रहा था। हालांकि पूर्व विधायक की मानें कोई लफंगा होगा। ऐसे लोगों की वह नोटिस नहीं लेते हैं।
50 lakh extortion from Sunil Pandey, threat of murder if not given
आरा में अपराधियों और पुलिस के बीच फायरिंग, गोली से महिला जख्मी