घायल दंपति इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर
टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले की गुरुवार सुबह घटी घटना
विस्फोट से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, खिड़की व दरवाजे भी उखड़े
छानबीन में जुटी पुलिस, घटनास्थल का एफएसएल टीम ने की जांच
बिहार आरा। भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला स्थित एक घर में वृहस्पतिवार की सुबह अचानक विस्फोट हो गया। इससे गृहस्वामी दंपति समेत चार लोग बुरी तरह से झुलस गये। मकान का एक हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आनन-फानन में झुलसे चारों लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर मोहल्ले व आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।
जानकारी के अनुसार झुलसे लोगों में गृहस्वामी डोमन पांडेय, उसकी पत्नी शनिचरी देवी, पुत्र अमन पांडेय व एक अन्य बुजुर्ग महिला सुशीला देवी शामिल हैं। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष जन्मेजय राय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और छानबीन शुरू कर दी गयी। बाद में एसपी सुशील कुमार व सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी पहुंचे और जांच की।
एसपी की पहल पर एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच की। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि लिकेज होने के कारण गैस पूरे घर में भर गया था। सुबह चूल्हा जलाते ही पूरे घर में आग फैल गयी और विस्फोट कर गया। उन्होंने कहा कि वैसे एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।