बिहार/पटना। कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉक-डाउन के मद्देनजर आम लोगों को दैनिक आवश्यकता की चीजें उपलब्ध होती रहें, इसके लिए मालगाड़ियों के साथ-साथ पार्सल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है। पार्सल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से दानापुर मंडल द्वारा 28 अप्रैल तक दवा, घी, मछली, सर्जिकल गुड्स जैसी अन्य आवश्यक सामग्री के कुल 334 पैकेट का परिवहन किया गया।
इस क्रम में दवा, ब्लड कलेक्शन बैग तथा सर्जिकल एवं मेडिकल गुड्स के 148 पैकेट, मखाना के 50 पैकेट, घी के 10 पैकेट सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां देश के विभिन्न शहरों को उपलब्ध कराए गए। ये सभी सामग्रियां पटना, पाटलिपुत्र एवं दानापुर स्टेशन से पार्सल स्पेशल द्वारा आसनसोल, हावड़ा, भोपाल, मुंबई, नई दिल्ली, कोटा, वाराणसी, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के अन्य शहर भेजे गए।
इसके अलावे पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों में भी पार्सल स्पेशल ट्रेनों से पर्याप्त मात्रा में आवश्यक सामग्रियों का परिवहन किया जा रहा है। विदित हो कि उद्योग जगत और कृषि से जुड़ी कम मात्रा वाली आवश्यक सामग्रियों के राष्ट्रव्यापी परिवहन के लिए भारतीय रेल द्वारा छोटे व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठन आदि को सुविधाजनक तथा वैकल्पिक माल परिवहन की सुविधा मुहैया कराने के लिए देश के कुल 58 रेलमार्गों पर लगभग 129 पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं।
इनमें से 29 पार्सल स्पेशल ट्रेनें पटना, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, सहरसा सहित पूर्व मध्य रेल के अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर चलायी जा रही हैं। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।