अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
आरा। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम यानी सीसीटीएनएस को ले जिले के सभी थानाध्यक्षों को ट्रेनिंग दी गयी। पटना से आयी तीन सदस्यीय टीसीएस टीम द्वारा शनिवार को पुलिस ऑफिस में थानेदारों को ऑनलाइन कामकाज के तरीके सिखाये गये। एफआईआर ऑनलाइन करने से लेकर अन्य कामों की जानकारी दी गयी।
रेगिस्तानी टिडडी कीट के प्रकोप के मद्वेनजर जिले में हाई अलर्ट
बता दें कि एसपी ऑफिस सहित 15 थानों में कम्प्यूटर सेट लग गये हैं। नेटवर्क भी काम करने लगे हैं। उन ऑफिस व थानों में ऑनलाइन काम शुरू हो गया है। अन्य शेष थाने भी जल्द ही सीसीटीएनएस से जुड़ जायेंगे। इससे थाने पूरी तरह ऑनलाइन हो जायेंगे। एक क्लिक पर लोगों को घर बैठे केस सहित अन्य मामलों की अपडेट जानकारी मिल जायेगी। बिना थाने में गये ही ऑनलाइन प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकेगी।
चांदी से संदेश तक एक ही लेन में खडा रहेगें ट्रक-रोड जाम की स्थिति में डीएम ने दिया निर्देश
वहीं सभी पुलिस ऑफिस भी एक-दूसरे से कनेक्ट हो जायेंगे। थानों का कोर्ट से भी कनेक्शन हो जायेगा। ट्रेनिंग देने वाली टीम में विजय कुमार, दानिश व संजय प्रकाश थे। बता दें कि सीसीटीएनएस के तहत थानों को पूरी तरह हाईटेक बनाया जा रहा है।