पटना। तीस वर्षों तक राजद को सींचने वाले भोजपुर जिला (आरा) संदेश के पूर्व विधायक बिजेन्दर यादव जदयू में शामिल हो गये।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में राज्य पार्टी कार्यालय पटना में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बिजेन्दर यादव का जदयू में शामिल करने के लिए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।
समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक
आयोजित समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिजेन्दर यादव के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया एवं फोनकॉल कर बधाई देते हुए कहा कि बिजेन्दर यादव एक मजबूत नेता है संदेश से दो बार विधायक रहे बिजेन्दर यादव भोजपुर में राजद के उत्थान के समय दो बार जिलाध्यक्ष रहे एवं दो बार राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे।विगत लोकसभा चुनाव में upa के जिला संयोजक भी रहे।निश्चिंत ही इनके जदयू में शामिल होने से पार्टी की मजबूती बढ़ी है।
वही भोजपुर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने पूरे जिला जदयू परिवार की ओर से बिजेन्दर यादव का दल में स्वागत करते हुए कहा कि बिजेन्दर यादव की लोकप्रियता हम सभी जानते है।इनके जैसे मजबूत नेता के जदयू में आने से दल की मजबूती को और बल मिलेगा।उन्होंने कहा कि राजद के मजबूत स्तंभ के ढह जाने से भोजपुर में राजद भरभरा कर गिर पड़ी है।
Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नवीन आर्या ने किया।जदयू नेत्री पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह, पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, विधानपार्षद श्री राधाचरण सेठ, विधायक श्री प्रभुनाथ प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय सचिव श्री रवींद्र सिंह, श्री कामाख्या सिंह, श्री कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, श्री मनोज उपाध्याय ,आरा की उपमेयर श्रीमती पुष्पा कुशवाहा, जदयू प्रवक्ता शम्भु प्रसाद सोनी, युवा जिलाध्यक्ष चीकू सिंह, श्री धर्मेंद्र यादव, श्री अरुण प्रताप सिंह,युवा नेता श्री सौरव यादव, छात्र नेता मोहित सिंह ने इनका दल में स्वागत करते हुए कहा की श्री बिजेन्दर सिंह यादव के दल में आने से दल की मजबूती को और बल मिलेगा।बिजेन्दर यादव के साथ हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ताओं ने जदयू में शामिल होने की घोषणा की।
बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया