जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़हर टोला गांव में शुक्रवार की शाम घटी घटना
आरा। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़हर टोला गांव में शुक्रवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के पांच महिला समेत डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गए। वही दूसरे पक्ष के लोग भी घायल है।
जेल में बंद पत्रकार नवीन निश्चल हत्याकांड के मुख्य आरोपित की मौत
एक पक्ष के साथ घायलों को इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल
एक पक्ष के सात घायलो को इलाज के लिए जगदीशपुर से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में शकुंतला देवी, जोगिंदर सिंह, कृष्णा कुमार, दीपू कुमार, अंराजो देवी, ललटू कुमार, संतोष सिंह, दुर्गावती देवी, महेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रमेश सिंह, मनीष कुमार, शोभा कुमारी, नीतीश कुमार, नारद कुमार एवं मालती देवी है।
एक पक्ष के जख्मी का कहना है कि गांव में ही दूसरे पक्ष के व्यक्ति से जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार की शाम उक्त व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर लेकर जबरन उनके खेत की जुताई की जा रही थी। जब सत्येंद्र सिंह के द्वारा इसका विरोध किया गया तो बात बहुत बढ़ गई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी।
राकेश गोस्वामी हत्याकांड का खुलासा-बहन के साथ देख कातिल बन गया दोस्त,कर दी हत्या