Bhojpur Bihar शांतिपूर्ण विधान सभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर की गयी कार्रवाई
आरा। Bhojpur Bihar शांतिपूर्ण और निष्पक्ष विधान सभा चुनाव को लेकर जेल में बंद अपराधियों पर भी नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके तहत जेल में बंद कुख्यात बूटन चौधरी, दानी यादव और नित्यानंद सिंह सहित 12 अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा 12 (2) का प्रस्ताव भेजा गया है।
बाहर घूम रहे अपराधियों पर भी की जा रही सीसीए की कार्रवाई
जिन अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव भेजा गया है। उनमें कुख्यात व इनामी रह चुका ममलेश सिंह, गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव निवासी सिकू उर्फ शशि कपूर कुशवाहा उर्फ बोतल महतो, योगेंद्र यादव उर्फ लंगड़ा, पीरो के बलुआ टोला निवासी जीतेंद्र यादव उर्फ जीतू, तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव निवासी मुकुल कुमार, दुर्गपुर निवासी रवि यादव, सेदहां गांव निवासी अजय कुमार, इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला निवासी चंदन सिंह शामिल हैं। बता दें कि चुनाव को लेकर बाहर घूम रहे अपराधियों के खिलाफ भी सीसीए की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली
लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी
गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान
भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी