Ara Badminton winner अंडर-19 सिंगल्स के फाइनल में ऋषिराज विजेता एवं राहुल उपविजेता रहें
खबरे आपकी Ara Badminton winner आरा क्लब स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में हो रहे राधिका रमन मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंडर-19 सिंगल्स के फाइनल में ऋषिराज विजेता एवं राहुल उपविजेता रहें।
अंडर-19 डबल्स के फाइनल में ऋषि राज एवं आशुतोष ओम विजेता एवं प्रत्यूष एवं सुजल उपविजेता बने
अंडर-19 डबल्स के फाइनल में ऋषि राज एवं आशुतोष ओम विजेता एवं प्रत्यूष एवं सुजल उपविजेता बने। वही पुरुष डबल्स के फाइनल में नीतीश एवं संदीप विजेता एवं ऋषि राज एवं आशुतोष ओम उपविजेता रहें। वेटरन डबल्स के फाइनल में विशाल आनंद व डब्ल्यू विजेता तथा शाश्वत कुमार व मनोज यादव ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।
मुख्य अतिथि विधान पार्षद राधाचरण साह ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए निरंतर इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे की यहां के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग ले सके और जिलें को गौरवांवित कर सके।
पढ़े :- भोजपुर की बेटी ने जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता रजत
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भोजपुर बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. बीके शुक्ला ने जल्द ही राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की। पुरस्कार वितरण विधान पार्षद राममूर्ति प्रसाद, डॉ. बीके शुक्ला, डॉ. कन्हैया सिंह, डॉ. बीके प्रसाद, नीरज कुमार (डिप्टी कलेक्टर), मिथिलेश कुमार (सिविल जज) ने किया।
मौके पर डॉ. कन्हैया सिंह, डॉ. बीके प्रसाद, शाश्वत कुमार (उपाध्यक्ष, बीबीए), कुंदन सिंह (संयुक्त सचिव, बीबीए), रामेश्वर सिंह, सिविल जज मिथिलेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में राजीव सिंह समेत विशाल आनंद विनय, विकास सिंह, संदीप, नीतीश, ऋषि, राजवीर, डब्लू, आशुतोष, रवि, मनोज, सोनू का मुख्य योगदान रहा।
पढ़े :- शतरंज खेलने से नही होती है मानसिक बीमारी-डाॅ. केएन सिन्हा