Matukpur Firing : बड़हरा थाना थाना क्षेत्र के मटुकपुर बाजार की घटना
पूर्व के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, तीन गिरफ्तार
खबरे आपकी Matukpur Firing बिहार/ भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुआ। इस दौरान एक पक्ष पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया है। मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग जख्मी हो गये। उनमें दुकानदार राजेश सोनी, अशोक राय और राजन राय शामिल हैं। तीनों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा में इलाज कराया गया। हालांकि फायरिंग में गोली से किसी के जख्मी होने की सूचना है।
इस मामले में पुलिस ने जेवर दुकानदार समेत दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल के समीप से एक कट्टा, एक गोली और एक खोखा भी बरामद किया गया है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जेवर दुकानदार ने मारपीट कर पैसे छीनने का लगाया आरोप
एक पक्ष की ओर से दुकानदार राजेश द्वारा सोनी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें कहा गया है कि मंगलवार के शाम वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में काली मंदिर के समीप उसे रोक मारपीट की गयी। इस दौरान उनसे 50 हजार रुपये, मोबाइल और सोने की चेन एक भी छीन ली गयी। इस मामले में राजन राय सहित दो लोगों को आरोपित किया गया है।
दूसरे पक्ष ने मारपीट और फायरिंग का लगाया आरोप
घटनास्थल से एक कट्टा, एक गोली और एक खोखा भी मिला
Matukpur Firing वहीं दूसरे पक्ष के परमेश्वर राय के बयान पर केस किया गया है। उसमें कहा गया है कि राजेश सोनी के पुत्र द्वारा 10-22 लोगों के साथ राजन राय के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट की गयी। इस दौरान फायरिंग भी की गई। इस मामले में पुलिस ने राजेश सोनी, अशोक राय और राजन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं घटना स्थल कुछ दूरी से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इधर, पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में मारपीट और फायरिंग की गयी है।