Vaccine in Ara : आरा शहर के लावारिस सेवा केंद्र में वैक्सीन लेने के लिए लगी लंबी कतार
टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को कतारबद्ध कराया
खबरे आपकी बिहार/आरा: Vaccine in Ara भोजपुर जिले के विभिन्न केन्द्रों पर रविवार से 18 से 44 वर्ष के लिए लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। टीकाकरण को लेकर आरा सदर अस्पताल स्थित लावारिस सेवा केंद्र परिसर में युवक-युवतियों की काफी भीड़ उमड़ी रही। युवक-युवतियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना का वैक्सीन लिया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी पहुंची। टाउन थाना इंचार्ज शंभु कुमार भगत, महिला दारोगा नीता कुमारी ने युवक-युवतियों को कतारबद्व करवाया।
बता दें कि रविवार की सुबह से ही युवक-युवतियों की भीड़ कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए लावारिस सेवा केंद्र परिसर पहुंच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टाउन थाना पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कतारबद्व करवाया। तब जाकर बारी-बारी से लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया। लावारिस सेवा केन्द्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज रामाकांत सिन्हा ने बताया कि वैक्सीन देने का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 18 से 44 वर्ष के लोगों को आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात ओटीपी नंबर प्राप्त होगा। उक्त ओटीपी नंबर को सेंटर पर कन्फर्म कराने के बाद वैक्सीन दिया जाएगा।
पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर
पढ़े :- Basic Corona Care – सिलिंडर से मरीजों को आक्सीजन चढ़ाने के संबंध में बताया गया