Prince Singh Bajrangi -युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव ने चार सूत्री मांगो के संबंध में डीएम को लिखा पत्र
Prince Singh Bajrangi ने कहाः कोरोना के दौर में दाह संस्कार में प्रयुक्त सामग्रियों की तय करे प्रशासन
खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/आरा: युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस सिंह बजरंगी ने चार सूत्री मांगों को लेकर एक पत्र भोजपुर जिलाधिकारी को लिखा है। दिए गए पत्र में उन्होंने कहा है कि लगातार हमलोग देख रहे हैं की पवित्र गंगा नदी में लाशें तैरती हुई नजर आ रही है। जिससे आने वाले समय में एक अन्य महामारी फैलने की आशंका है। गंगा नदी में जल प्रदूषण के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी जोरों पर है, जो चिंतनीय विषय है। लाशों को ऐसे ही नदी में प्रवाह करने के कारण भी स्पष्ट है की शमशान घाट पर दाह संस्कार में प्रयोग की जाने वाली लकड़ियों के मुह-मांगे दाम मांगे जा रहे है और वहीं डोम राजा द्वारा भी अत्यधिक राशि की मांग की जा रही है। जिससे की कई गरीब परिवार के सदस्य अक्षम हो कर अपने लाश को नदी में यूं ही प्रवाह कर दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि इस विषय में हमारी प्रमुख चार मांगे निम्नवत हैं :-
- जिला प्रशासन द्वारा जिला अंतर्गत सभी शमशान घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाये।
- दाह संस्कार में प्रयुक्त सामग्रियों के दर जिला प्रशासन द्वारा तय की जाये और उसका सख़्ती से पालन हो।
- बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2007 में शुरुआत “कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना” के तहत उचित परिवार के सदस्यों को लाभ मुहैया कराई जाये।
- भोजपुर जिला अंतर्गत विभिन्न शमशान घाटों पर विद्युत शवदाह गृह को चालू कराई जाये।
पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली
पढ़े :- वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई
पढ़े :- भोजपुर में पैसे के विवाद में युवक की गोली मारकर की हत्या