Bhojpur me -जमीरा हाल्ट रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
खबरे आपकी/बिहार: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच अप लाइन पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा वार्ड नंबर-29 निवासी स्व.राम आशीष चौधरी के 60 वर्षीय पुत्र रामनाथ चौधरी है। इधर मृतक के बड़े पुत्र संजय चौधरी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में उनका खेत है, जिसकी रखवाली करने के लिए वे हर रोज की तरह आज सुबह जा रहे थे। जब वे जमीरा हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उसी दरमियान वे ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़े : सोन नदी ब्रिज के उपर से नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका नदी के तेज धारा में बहते चले गए
Bhojpur me-आरा-सासाराम रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
आरा। आरा-सासाराम रेलखंड पर पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप रेलवे लाइन पर शुक्रवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 45 वर्षीया महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस की माने तो महिला की मौत किसी चलती ट्रेन से गिरने एवं धक्का लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
पढ़े : क्राइम कंट्रोल की नयी पहल हाईवे से गली मोहल्ले तक 24 घंटे करेगी टीम चिता पेट्रोलिंग
पढ़े : ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर के आड़ में होता था शराब बिक्री का धंधा,ब्यूटिशियन गिरफ्तार