Pachrukhiya-दूसरे घायल का छपरा में इलाज कराए जाने की सूचना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले से कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया बालूघाट के समीप मंगलवार की सुबह बंदूके गरजी। फायरिंग के दौरान दो लोगो को गोली लग गयी। इसमें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि गोली से जख्मी दूसरे घायल का इलाज छपरा में कराए जाने की सूचना है। मृतक को गोली पेट और सीने के बीच में बीच लगी है। घटना का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पा रहा है। वैसे बालू उत्खनन से जोड़कर इस मामले को देखा जा रहा है।
पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी
कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट के समीप की घटना
जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपुर पचरुखिया Pachrukhiya गांव निवासी जवाहर राय के 42 वर्षीय पुत्र विजेंद्र राय हैं। वही जख्मी उसी गांव का गुड्डू राय बताया जा रहा है वह एक मामले में आरोपित है उसका इलाज छपरा में कराए जाने की सूचना है। परिजनों के मुताबिक बिजेंदर राय का सेमरिया गांव के बधार में खेत है। आज सुबह वे अपना खेत जोत रहे थे। इसी बीच बालू कारोबार से जुडे लोगो से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद उनपर फायरिंग कर दी गई।
पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान एक ने तोड़ा दम
फायरिंग के दौरान एक गोली उनके सीने एवं पेट के बीचो-बीच लगी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य जख्मी का इलाज छपरा में कराए जाने की बात सामने आ रही है। कोईलवर थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये हैं।
पढ़ें- किन्नर बहु अपने ससुराल पहुंची तो घर वालों के होश उड़ गए,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़
पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा