Arrah ka Wanted-पुलिस की दबिश के कारण धनजी यादव ने कोर्ट में कर दिया समर्पण
कोर्ट में समर्पण करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया कुख्यात
आरा शहर के कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर Arrah ka Wanted धनजी यादव ने बुधवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस की दबिश के कारण वह कोर्ट पहुंचा और समर्पण किया। उसके बाद न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया। नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत द्वारा धनजी यादव के सरेंडर किये जाने की पुष्टि की गयी है।
अपराधिक षड़यंत्र रचने और आर्म्स एक्ट में एक साल से पुलिस को थी धनजी यादव की तलाश
उन्होंने बताया कि शिवगंज मोहल्ले का रहने वाला धनजी यादव आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला और आपराधिक षड़यंत्र रचने सहित अन्य मामलों में वांटेड था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में उसने कोर्ट में समर्पण कर दिया। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।
पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़
बताते चलें कि इसी साल नौ फरवरी को आपराधिक षड़यंच रचे जाने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस द्वारा धनजी यादव के घर छापेमारी की गयी थी। तब धनजी यादव तो पकड़ में नहीं आ सका था। लेकिन उसके घर से दो पिस्टल, 7.65 और 9 एमएम की दो गोली, 51 हजार रुपये, जेवर व एप्पल कंपनी के मोबाइल बरामद किये गये थे। उसे लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के बयान पर धनजी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
Arrah ka Wanted-पुलिस के अनुसार धनजी यादव कुख्यात अपराधी है। वह हत्या और रंगदारी सहित आधा दर्जन संगीन मामलों में आरोपित है। वह अपना गैंग भी चलाता है। हत्या सहित अन्य मामलों में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।
पढ़ें-भोजपुर में बालू घाट पर गरजी बंदूक, दो को लगी गोली, एक की मौत
‘खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां