Sunday, May 12, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबाढ़ से घिरे बिहिया प्रखंड के कई गांव

बाढ़ से घिरे बिहिया प्रखंड के कई गांव

Bihiya block affected by flood-खेतो में लगे धान का सैकड़ो बीघा फसल डूबा

खबरे आपकी आरा/बिहिया। गंगा नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी होने के कारण बिहिया प्रखंड के कई पंचायत के गांव बाढ़ से घिर गये हैं। सड़कों पर पानी चढ़ गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रखंड के नरगदा-मिश्रौली पथ पर करीब चार फीट पानी चढ़ चुका है। वही गौरा पथ पर बबुआ ब्रह्म के पास सड़क पर तेज रफ्तार से बाढ़ का पानी बह रहा है।

Election Commission of India
Election Commission of India

वहीं मिश्रौली पुराना पुल से रामपुर मस्जिद तक जाने वाली पीसीसी सड़क ध्वस्त हो चुका है।पिपरा जगदीश पंचायत के मिश्रवली, अनवली, बारा, पिपरा जगदीश, नवाडीह, संडौर, रमदतही, फिनगी पंचायत के रामपुर, मखदुमपुर, बुलाकी टोला, दुबौली, खरौनी, धरहरा वही दोघरा पंचायत के दोघरा,अमराई नवादा, मीराचक, वही कल्याणपुर पंचायत के कल्याणपुर, नारायणपुर, मोतीरामपुर, बासदेवपुर, बांधा, रामलगन लाल के टोला आदि गांवों में सैकड़ों बीघा में लगी धान की फसल डूब गयी है।

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

Shobhi Dumra - News
Shobhi Dumra - News

Bihiya block affected by flood-इधर लोग प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि कब बाढ़ क्षेत्र घोषित हो और उनके लिए इस विपत्ति भरी घड़ी में राहत सामग्री उन तक पहुंच सके। अंचल के उत्तरी क्षेत्र के निचले इलाको में प्राय सभी गांव के सड़कों पर बाढ़ का पानी भर चुका है और कुछ गावों में आवागमन बाधित हो चुका है।

Many villages of Bihiya block affected by flood
बिहिया प्रखंड के कई गांव बाढ़ से प्रभावित

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

पीपरा जगदीश पंचायत के समाजिक कार्यकर्ता जितेंन्द्र कुमार यादव, दोघरा गांव निवासी समाजिक कार्यकर्ता मदन यादव एवं फिनगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुराद हुसैन एवं पंचायत समिति सदस्य वकील अंसारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का मुआयना करने के बाद प्रशासन से किसानों को मुआवजे की मांग की है।

पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!