SP formed special team-चोरी गये मोबाइल बरामदगी को लेकर एसपी ने गठित की स्पेशल टीम
चोरी गये तीस स्मार्ट मोबाइल बरामद, पुलिस ने धारक को सौंपा
पुलिस ऑफिस में कार्यक्रम आयोजित कर एसपी ने सभी धारकों को सोंपा मोबाइल
खबरे आपकी आरा। भोजपुर पुलिस द्वारा चोरी, छिनतई, लूट, और गुम हुये मोबाइल की बरामदगी को लेकर एक नया अभियान शुरू किया गया है। इसके लिये एसपी द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गयी है। टीम द्वारा अबतक चोरी गये तीस मोबाइलों की बरामदगी की गयी है। बुधवार को पुलिस ऑफिस में सभी मोबाइल उनके धारकों को सौंप दिये गये।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोबाइल चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये बरामदगी को लेकर नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है। टीम सभी थानों में दर्ज मोबाइल चोरी की घटना की जानकारी एकत्रित कर बरामदगी में जुट जाती है। उसके बाद टीम वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के जरिये मोबाइल को खोज रही है। इस क्रम में टीम द्वारा अबतक अलग-अलग क्षेत्रों से 30 मोबाइल बरामद किये गये हैं। बरामद मोबाइल के स्वामित्व का सत्यापन करने खे बाद धारकों को सौंप दिया गया। टीम में दारोगा (परीक्ष्यमान) सुशांत कुमार, चन्दन कुमार, दीपक कुमार और राजीव कुमार शामिल हैं। इन सभी अफसरों को पुरस्कृत किया जायेगा।
SP formed special team-एसपी बोले: मोबाइल चोरी होने पर थाने में अवश्य दर्ज करायें मामला
आरा। एसपी ने पब्लिक से मोबाइल की चोरी या गुम हो जाने पर संबंधित थाने को सूचना देने की अपील की है। कहा कि थाने में मामला अवश्य दर्ज करायें, ताकि मोबाइल की बरामदगी की जा सकी। कहा कि थाने में मामला इंट्री होने के बाद टीम बरामदगी में जुट जाती है। कहा कि वैज्ञानिक व तकनीक ढंग से बरामद की जाती है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इधर, काफी दिन पहले चोरी गया मोबाइल मिलने से लोगों में काफी खुशी देखी गयी। इसे लेकर पब्लिक ने पुलिस को थैंक्यू भी कहा।
पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा
इन लोगों को मिला चोरी गया मोबाइल
आरा। त्रिवेणी साह, अरुण कुमार, विमलेश कुमार, अनिल कुमार यादव, हरेराम सिंह, प्रिंस कुमार, राजू सिंह, मो. नौशाद, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, शिवशरण ओझा, दीपक कुमार, दीपक ठाकुर, मो. सदीन, शैलेश कुमार, मो. शब्बीर, सुरज कुमार, गीता तिवारी, अर्जुन कुमार, सुमित कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, सन्नी कुमार, श्याम कुमार सिंह, रमेश पाण्डेय, सत्यवीर कुमार सिंह, मो. रिजवान, साबिर हुसैन, सुमन कुमारी, धर्मेन्द्र शर्मा, गोरखनाथ सिंह एवं ओमप्रकाश शर्मा है।
पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल