Ara Branch-एलआईसी कार्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था व कर्मचारियों के मनमानी को ले मुख्य प्रबंधक को कराया अवगत
खबरे आपकी आरा। Ara Branch स्थानीय एलआईसी कार्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था व कर्मचारियों के मनमानी को लेकर लियाफी के पदाधिकारियों ने मुख्य प्रबंधक से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा अभिकर्ताओं के साथ कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार से अवगत कराया। इस संबंध में लियाफी के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
लियाफी संगठन के बैनर तले मुख्य शाखा प्रबंधक एस.एन बंदोपाध्याय, बीएम सेल्स उमेश्वर वत्स, बीएम सेल्स रश्मिकांत के साथ बैठकर आरा कार्यालय में मृत्यु दावा भुगतान एस. बी भुगतान लोन भुगतान पॉलिसी सरेंडर भुगतान महीनों से भुगतान नही होने के चलते बीमाधारकों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।
पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग
लियाफी से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के महत्वपूर्ण आरा शाखा कार्यालय का साख गिर रहा है। ग्राहक एवं अभिकर्ता के बीच नोक झोंक की समस्या से अवगत कराया गया। बीमा से जुड़े विभिन्न कार्यो को लेकर प्रति दिन कार्यालय आने वाले अभिकर्ताओं के साथ कार्यालय के कुछ कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
उक्त बातों को मुख्य प्रबंधक द्वारा गम्भीरता से लिया गया। भविष्य में सुधार की बात की गई। बैठक का नेतृत्व लियाफी संगठन आरा बेस के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव बिमलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष जवाहर लाल, उपसचिव अरुण मिश्रा ने किया। जिसमें सुनील कुमार, संतोष कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, अनिल सिंह, विजय कुमार, शिवशंकर ओझा, राज कुमार सिंह, दिनेश मिश्रा रणविजय सिंह सुधाकर सिंह अनुज कुमार सिंह सहित कई अभिकर्ता उपस्थित थे।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..