Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यविशेष अभियान में 16 वर्षों के फरारी सहित छह वांटेड गिरफ्तार

विशेष अभियान में 16 वर्षों के फरारी सहित छह वांटेड गिरफ्तार

Special operation In Bhojpur-शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर शुरू किया विशेष अभियान

धरपकड़ को ले बनी विशेष टीम, हर थानों में रोज होगी छापेमारी

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गयी है। इसे लेकर जिलास्तर पर बुधवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है। छापेमारी के लिये विशेष टीम बनायी गयी है। अभियान के पहले दिन पीरो, अगिआंव बाजार और हसनबाजार ओपी क्षेत्र में छापेमारी की गयी।

इस दौरान केशवां, रशु टोला, बरांव, जैसीडीह,राजापुर, बचरी, जितौरा, जगदेवपुर, तेलाढ़, गंगसर, अमेहता, एयार, लहठान, इनरपतपुर, कचनथ, पचरूखिया, रसौली, सुखरौली, नोनार, वैशाडीह और उदनडीहड सहित अन्य गांवों में छापेमारी की गयी। इस क्रम में इनरपतपुर गांव से 16 वर्षों के फरारी सहित छह वांछितों को गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग

Special operation In Bhojpur-इस छापेमारी में जगदीशपुर और पीरो के एसडीपीओ के साथ बिहिया इंस्पेक्टर, पीरो, अगिआंव बाजार,  तरारी, हसनबाजार, गड़हनी, संदेश, आयर, धनगाईं, सिकरहट्टा और कृष्णागढ़ थानों की पुलिस शामिल थी।

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है। इसके लिये विशेष टीम बनायी गयी है। टीम में एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और कई थानों की पुलिस के साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित बल शामिल हैं। कहा कि हर थानों द्वारा फरार चल रहे अपराधियों की रोज सूची दी जायेगी। उस आधार पर विशेष टीम द्वारा छापेमारी की जायेगी। 

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular