Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरनारकोटिक्स विभाग की टीम ने मादक पदार्थ के साथ पांच तस्करों को...

नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मादक पदार्थ के साथ पांच तस्करों को दबोचा

Shahpur Heroin smugglers-गिरफ्तार तस्करों के पास से हथियार बरामद होने की भी सूचना

खबरे आपकी आरा/शाहपुर। नारकोटिक्स विभाग Narcotics cantrol Bureau की टीम ने शुक्रवार को बीच सड़क पर बेहद ही नाटकीय ढंग से मादक पदार्थ के साथ पांच लोगों को दबोच लिया। टीम सभी से गहन पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हुआ यूं कि शुक्रवार की दोपहर आरा-बक्सर मेन रोड पर शाहपुर मठिया के समीप अचानक एक आल्टो कार को ओवरटेक कर एक गाड़ी आगे बढी। उक्त गाड़ी से नीले लिबास पहने 6 लोग हथियार के साथ उतरे और अल्टो में सवार लोगो को हथियार के बल पर अपनी वाहन में बैठा लिया।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

Shahpur Heroin smugglers-शाहपुर मठिया के समीप नारकोटिक्स विभाग की टीम ने की कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिन लोगो को टीम द्वारा हिरासत में लिया है उनमें शाहपुर के भुअर साह, पप्पू मियां, ऋषभ समेत पांच शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार टीम द्वारा आल्टो से दो ब्रीफकेस बरामद किया गया है। जिसमे कई पॉकेट हेरोइन व एक देशी पिस्टल बरामद हुआ है हालांकि टीम द्वारा जब यह कारवाई की जा रही थी, तब आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बहुत सारे लोग अपने घरों में दुबक गए। कुछ देर तक लोगो के बीच चर्चा रही की सभी लोगो का अपहरण कर लिया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही स्थिति अस्पष्ट हो गई की नीले रंग के लिबास में नारकोटिक्स विभाग Narcotics cantrol Bureau की टीम थी। पकड़े गए लोग सभी मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे।

ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular