Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeसंगीतअंतर्राष्ट्रीय संगीतज्ञों का अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन 17 नवंबर को आरा में

अंतर्राष्ट्रीय संगीतज्ञों का अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन 17 नवंबर को आरा में

Music Conference-संगीतज्ञों का यह सम्मेलन आरा का गौरव- गुरु बक्शी विकास

खबरे आपकी आरा। शिवादी क्लासिक ऑफ आर्ट एंड म्युजिक की आम सभा की बैठक में अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया। गुरु बक्शी विकास ने बताया कि संगीतज्ञों का यह सम्मेलन आरा का गौरव है। यह एक प्राचीन परंपराओं में से एक है।

गुरु बक्शी विकास ने बताया कि 1980 के दशक तक आरा के अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर रही है। हिंदुस्तान के शायद ही कोई ऐसे नामचीन संगीतज्ञ होंगे, जिन्होंने इस सम्मेलन में शिरकत नही किया हो। परंतु धीरे-धीरे यह आयोजन विलुप्त हो गया। लंबे अंतराल के बाद इसकी शुरुआत पुन: बिरजू महाराज कला आश्रम के बैनर तले सन् 2009 में शुरू हुआ। इस वर्ष यह आयोजन छठी बार किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी शिवादी क्लासिक सेंटर ऑफ आर्ट एंड म्युजिक करेगा।

Music Conference-नामचीन संगीतज्ञ इस सम्मेलन में करेंगे शिरकत

सचिव आदित्या ने बताया कि इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों में पंडित राम प्रकाश मिश्र द्वारा शास्त्रीय गायन, पंडित अरविंद कुमार आजाद जी द्वारा स्वतंत्र तबला वादन, पंडित विशाल कृष्ण द्वारा कथक नृत्य व स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य संरचना “प्रेम दीवानी मीरा” की प्रस्तुति होगी। बैठक में अमित कुमार, सोनम कुमारी, सूरज कांत पांडेय, उमेश पांडेय व अन्य उपस्थित थे।

पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

- Advertisment -

Most Popular