Thursday, December 19, 2024
No menu items!
HomeNews143 पुड़िया हेरोइन के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

143 पुड़िया हेरोइन के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

खबरे आपकी आरा/शाहपुर। Heroin शाहपुर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 143 पुड़िया हेरोइन के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में तीन धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी को लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देख कुछ धंधेबाज भाग निकले।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-3 में एक नवनिर्मित मकान में छापेमारी किया गया। जिसमें 143 पुड़िया हेरोइन के साथ शाहपुर निवासी सूरज पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही साथ 1010 रुपये नगद तथा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। इस संबंध में गृहस्वामी कोमल यादव तथा जितेंद्र यादव पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई।

पढ़ें:- नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मादक पदार्थ के साथ पांच तस्करों को दबोचा

Heroin – ‘उड़ता शाहपुर’ प्रतिदिन लाखों का हेरोइन कारोबार

Drugs
Drugs

विदित रहें की शाहपुर हेरोइन के मामले में इंफाल व मणिपुर से इसके तार जुड़े होने का एक बड़ा मामला पिछले साल चर्चित रहा! एसपी सुशील कुमार की टीम ने शाहपुर निवासी जगरनाथ तेली उर्फ ललक तेली पिता राम प्यारे तेली को हेरोइन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था! पकड़े गए तस्कर के पास से चार लाख रुपये नकद, दो पासबुक और दो आधार कार्ड एवं उसके पास से एक थैले में रखा 238 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया था! वही नारकोटिक्स विभाग की टीम ने विगत माह शाहपुर मठिया के समीप मादक पदार्थ के साथ पांच तस्करों को दबोच लिया था

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका

- Advertisment -

Most Popular