Monday, May 20, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeअपराधियों ने स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर के भतीजे समेत दो को मारी गोली,...

अपराधियों ने स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर के भतीजे समेत दो को मारी गोली, एक की मौत

Kaura Jagdishpur: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

आरा: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव में शनिवार की सुबह लूट का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर के भतीजे समेत दो को गोली मार दी। जिसमें स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर के भतीजे की मौत हो गई। मृतक को गोली दाहिने साइड कंधे पर मारी गई है। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Election Commission of India
Election Commission of India

जानकारी के अनुसार मृतक कौंरा गांव वार्ड नंबर-6 निवासी स्व.ददन सिंह उर्फ पृथ्वी राज सिंह का 32 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ पतवारी है। वह पेशे से किसान था। गांव पर ही रहकर खेती-गृहस्ती करता था। मृतक के चाचा आरा में स्पेशल ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित है। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी बृज बिहारी सिंह उर्फ बिजन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शांति भूषण सिंह उर्फ सुनील सिंह है।

Kaura Jagdishpur: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव में शनिवार की सुबह घटी घटना

Kaura Jagdishpur Prince patwari

जख्मी का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

Kaura Jagdishpur इधर जख्मी शांति भूषण सिंह उर्फ सुनील सिंह ने बताया कि वह दोनों अपने घर से खेत में काम करने जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उन लोगों से चेन लूटने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों अपराधियों ने ताबडतोड फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दोनों को गोली लग गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी प्रिंस कुमार उर्फ पतवारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

वहीं दूसरी ओर प्रिंस कुमार और पतवारी को परिजन द्वारा आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

वहीं दूसरी ओर जख्मी शांति भूषण सिंह उर्फ सुनील सिंह के भतीजे आनंद सिंह ने बताया कि कौंरा गांव में अपराधियों द्वारा एक युवक से बाइक लूटी जा रही थी। जब दोनों ने उसका विरोध किया तो उन लोगों ने इन्हीं लोगों पर गोली दाग दी गई। जिससे प्रिंस कुमार उर्फ पतवारी की मौत हो गई। जबकि उसके चाचा जख्मी हो गए।

खबरे आपकी जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी अधेड़ को एक गोली बाये साइड सीने में लगी है, जो अंदर फंसी है व दूसरी गोली उसके बाये हाथ में कलाई से ऊपर लगी है। जो आर पार हो गई है। गोली लगने से काफी खून बह गया था और स्थिति भी काफी नाजुक बनी हुई है। हालांकि ऑपरेशन कर उसका गोली निकाल दिया गया है। बावजूद इसके उन्हें उसे 72 घंटों तक ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां से पुलिस ने घटनास्थल से एक अपाची बाइक भी जप्त किया है। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!