Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसोन में छलांग लगाने वाली महिला की भोजपुर पुलिस ने बचाई जान

सोन में छलांग लगाने वाली महिला की भोजपुर पुलिस ने बचाई जान

Woman jumps into Son: आपातकालीन सेवा डायल 112 द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाई गई जान

Bihar/Ara: खबरे आपकी आरा: कोईलवर के अब्दुल बारी पुल से सोन में छलांग लगाने वाली महिला की जान भोजपुर पुलिस ने बचा ली है। भोजपुर पुलिस की डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला की जान बचायी और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

बताया जाता है कि उक्त महिला आत्महत्या की नियत से (Woman jumps into Son) अब्दुल बारी पुल से सोन में छलांग लगा ली थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला की जान बचा ली।

Pintu
Pintu
- Advertisment -

Most Popular