Jalbhari Yatra in Labhuani today: भागवतचार्य जी ने कथा से पूर्व किया हनुमान चालीसा का पाठ किया। काशी से पधारे महायज्ञ के आचार्य स्वामी रंगनाथ बाबा ने श्रीमद भागवत महापुराण की पूजा अर्चना कार्रवाई।
- आचार्य भारत भूषण जी के द्वारा भागवत कथा पाठ के साथ शुरू हुआ आयोजन
- महायज्ञ को लेकर शुक्रवार की सुबह होगी कलश जलभरी यात्रा
Bihar/Ara: भोजपुर जिले के गडहनी प्रखंड के लभुआनी गांव में आगामी अप्रैल से विशाल संत सम्मेलन, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ भागवत कथा के साथ हुआ। अयोध्या से आये भागवतचार्य भारत भूषण जी के श्री मुख से श्रद्धालुओं ने भागवत कथा सुना।
भागवतचार्य जी ने कथा से पूर्व किया हनुमान चालीसा का पाठ किया। काशी से पधारे महायज्ञ के आचार्य स्वामी रंगनाथ बाबा ने श्रीमद भागवत महापुराण की पूजा अर्चना कार्रवाई। मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह जी ने बताया की 28 अप्रैल (शुक्रवार) की प्रातः कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमे 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकालेंगी। कलश यात्रा यज्ञस्थल से प्रारम्भ होकर गड़हनी स्थित औघड़ भगवान के आश्रम के पीछे बनास नदी से जलभरी के लिए सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी। कलश यात्रा लगभग 11 किलोमीटर की यात्रा तय कर पुनः वापसी यज्ञशाला की ओर करेगी, जहां सभी कलश रखे जायेंगे व आगे की पूजा प्रारम्भ होगी।
Jalbhari Yatra in Labhuani today: 30 अप्रैल को होगा साधु-संतों का विराट धर्म सम्मेलन
मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने महायज्ञ श्री श्री 1008 श्री जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सेवक श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ योगीराज संत सुंदर राज यति यतीराज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। 30 अप्रैल को साधु-संतों का विराट धर्म सम्मेलन होगा, जिसमें काशी, कांची, मथुरा, वृंदावन अयोध्या, चित्रकूट, हरिद्वार सहित कई जगह से साधु संत पधारेंगे।
इतना ही नहीं 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन होगा और भव्य भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है, जिसमें भोजपुरी और हिंदी के कई नामी-गिरामी कलाकार पवन सिंह, मोहन राठौर हेमा पांडेय, राकेश मिश्रा, भजन गायक चिंटू सेवक, रोहित श्रीधर, भोला पांडेय सहित कई कलाकार भी पहुंचेंगे।