write case diary: एसपी के अनुसार रोज सुबह थानों में आठ से 11 बजे के बीच कांड दैनिक लिखने का समय निर्धारित किया गया है। उस दौरान थाने के सभी आईओ अपने केस की डायरी लेखन का काम करेंगे। उससे जहां समय पर केस का निष्पादन होगा, तो वहीं बेहतर डायरी लिखने में मदद मिलेगी।
- थानों में आठ से 11 बजे के बीच कांड दैनिक लिखने का समय
- तीन माह के गंभीर कांडों का जल्द निष्पादन का आदेश
Bihar/Ara: भोजपुर के थानों में अब केस डायरी लिखने (write case diary) को लेकर रोज सुबह अफसरों की पाठशाला लगेगी। इसमें थानों के सभी आईओ अपने-अपने केस की डायरी लिखेंगे। शनिवार की सुबह से यह पाठशाला लगनी शुरू भी हो गयी। इसके तहत विभिन्न थानों में अफसरों को डायरी लिखते देखा गया।
एसपी प्रमोद कुमार की ओर से यह नयी पहल शुरू की गयी है। इसे लेकर शुक्रवार को एसपी की ओर से क्राइम मीटिंग में आदेश जारी किया गया था। एसपी के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा कांडों का समय पर निस्तारण करते हुए न्यायालय में चार्जशीट और फाइनल फॉर्म समर्पित करना है।
एसपी के अनुसार रोज सुबह थानों में आठ से 11 बजे के बीच कांड दैनिक लिखने का समय निर्धारित किया गया है। उस दौरान थाने के सभी आईओ अपने केस की डायरी लेखन का काम करेंगे। उससे जहां समय पर केस का निष्पादन होगा, तो वहीं बेहतर डायरी लिखने में मदद मिलेगी।
बता दें कि शुक्रवार को एसपी की ओर से क्राइम मीटिंग में केसों की समीक्षा की गयी थी और तीन माह के गंभीर कांडों का जल्द निष्पादन का आदेश दिया था। इधर, एसपी का आदेश मिलते ही थानों में निर्धारित समय पर केस डायरी लिखने का काम शुरू हो गया।