Tarari bike thief gang exposed: गिरफ्तार लोगों में तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी मुमताज अंसारी का पुत्र साहीर हुसैन, फुटी पासवान का पुत्र धीरज कुमार, स्व. नेपाल सिंह का पुत्र कमलेश यादव उर्फ अजीर, शैलेंद्र राजवंशी का पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ लफुआ, ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी सुरेश पासी का पुत्र पिंटू कुमार, सोना पासी का पुत्र झींगुर पासी एवं मनोज पासी का पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ झिंगन है
- छापेमारी के दौरान चोरी की 5 बाइक, चार मास्टर चाबी एवं तीन मोबाइल जब्त
- तरारी थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली उपलब्धि
- एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी जानकारी
Bihar/Ara: भोजपुर जिले के तरारी थाना पुलिस की टीम ने रविवार को बाइक चोर गिरोह के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया, उनके पास से चोरी की पांच बाइक, चार मास्टर चाबी और तीन मोबाइल बरामद हुआ। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि 7 मई को समय करीब 5 बजकर 50 मिनट पर जिले के तरारी थानान्तर्गत खेलड़िया पुल के पास तरारी थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, उसी क्रम में 1 मोटरसाईकिल पर सवार 3 युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे, पुलिस ने तीनों युवकों का पीछाकर पकड़ लिया और उनकी विधिवत् तलाशी लिया गया, जिसके पास से 4 मास्टर चाभी बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में तीनों युवकों के द्वारा बताया गया कि उक्त बाइक चोरी की हैं और उसे बेचने जा रहे थे। उक्त तीनों युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा ग्राम से दो तथा ईमादपुर थानान्तर्गत चारू ग्राम के पास से दो बाइक बरामद किया।
Tarari bike thief gang exposed: गिरफ्तार लोगों में तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी मुमताज अंसारी का पुत्र साहीर हुसैन, फुटी पासवान का पुत्र धीरज कुमार, स्व. नेपाल सिंह का पुत्र कमलेश यादव उर्फ अजीर, शैलेंद्र राजवंशी का पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ लफुआ, ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी सुरेश पासी का पुत्र पिंटू कुमार, सोना पासी का पुत्र झींगुर पासी एवं मनोज पासी का पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ झिंगन है। इस संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।