Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतवीर कुंवर सिंह को लेकर बिहार में सियासत, बीजेपी और जदयू आमने-सामने

वीर कुंवर सिंह को लेकर बिहार में सियासत, बीजेपी और जदयू आमने-सामने

Politics in BJP and JDU: नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों ने पूरे देश में विजयोत्सव कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की मांग की थी, लेकिन उस पर भी केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। यहां तक कि अमित शाह जब आए थे वीर कुंवर सिंह संग्रहालय देखने भी नहीं गये, क्योंकि उसका निर्माण नीतीश कुमार ने कराया है।

Bihar: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर बीजेपी और जदयू आमने-सामने है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की पिछले वर्ष 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर तिरंगा फहराने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था। उस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री श्री आमित शाह जी ने उनकी भव्य प्रतिमा के निर्माण की घोषणा की थी। उस प्रतिमा का अब निर्माण होगा।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर देश के अमर शहीदों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था और उन्होंने घोषणा किया था कि आरा रेलवे स्टेशन के पास त्रिभुवन कोठी मोड़ पर बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं नित्यानंद राय के आरोप पर जदयू प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा है।

Politics in BJP and JDU: जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा पिछले साल 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमृत महोत्सव के तहत वीर कुंवर सिंह जयंती पर बड़ा कार्यक्रम किया था और झंडा फहराने का रिकॉर्ड बनाया था। राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा भी की थी, लेकिन उस घोषणा का क्या हुआ? यहां तक कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में वीर कुंवर सिंह का नाम तक दर्ज नहीं कराया गया।

नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों ने पूरे देश में विजयोत्सव कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह के नाम पर करने की मांग की थी, लेकिन उस पर भी केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। यहां तक कि अमित शाह जब आए थे वीर कुंवर सिंह संग्रहालय देखने भी नहीं गये, क्योंकि उसका निर्माण नीतीश कुमार ने कराया है।

नीरज कुमार ने कहा कि नित्यानंद राय कहते हैं कि नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया है जबकि नीतीश कुमार ने जो किया है वह सबके सामने है। इसकी चर्चा हम लोग पहले भी कर चुके हैं. वहीं जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने कहा कि नित्यानंद राय को मोतियाबिंद हो गया है, इसलिए नीतीश कुमार वीर कुंवर सिंह के नाम पर जो काम किया है उन्हें दिख नहीं रहा है। बेहतर होगा कि अपना इलाज करा लें।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular