खबरे आपकी: चेहल्लुम पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से डीजे (Ban on playing DJ) बजाने पर रोक लगाई गई है। इसे लेकर सभी बीडीओ और थानाध्यक्षों का आदेश जारी किया गया है। इस पर्व को आपसी सद्भाव, शांति एवं परंपरागत तरीके से मानने की अपील डीएम राजकुमार ने की है। इस दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न थानों में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई।
शाहपुर व करनामेपुर थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बीडीओ राकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आपसी सद्भाव, शांति और परम्परागत तरीके से इस पर्व को मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने पूजा एवं जूलूस में डीजे आदि (Ban on playing DJ) नहीं बजाने का सख्त निर्देश दिया। निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर नप पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई पुनम कुमारी, जदयू अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, नप उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुप्तेश्वर साह, बुनेला यादव, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, वार्ड पार्षद शाहिद अनवर उर्फ शागीर, वार्ड पार्षद संजय चतुवेदी, भुटेली, उपेन्द्र यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।