Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकंधे पर स्टार लगाकर एसपी ने प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को दी...

कंधे पर स्टार लगाकर एसपी ने प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को दी बधाई

Star on shoulder – SP congratulated: भोजपुर जिले में पदस्थापित 35 दारोगा को इंस्पेक्टर बनाया गया है। उनमें 13 थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। उसके अलावे 76 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को दारोगा के रूप में पदोन्नति दी गई है। पीटीसी ट्रेनिंग प्राप्त 65 जवानों को भी एएसआई में पदोन्नति दी गई है।

  • भोजपुर एसपी ने कहा..
    • प्रमोशन के साथ पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है
    • सभी पुलिसकर्मी और अधिक निष्ठा व कर्तव्यों को पालन करेंगे

Star on shoulder – SP congratulated आरा: भोजपुर पुलिस बल में तैनात 176 पुलिस अफसरों को इंस्पेक्टर, दारोगा और एएसआई में प्रमोशन मिला है। उनमें 35 दारोगा को इंस्पेक्टर और 76 एएसआई को दारोगा में प्रमोशन हुआ है। 65 जवानों को भी एएसआई में प्रोन्नति हुईं है। नवप्रोन्नत्त अफसरों के लिए शुक्रवार को पुलिस केंद्र में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। उसमें एसपी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सभी अफसरों को बेहतर और पार्दर्शी पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया गया।

एसपी ने प्रमोशन पाने वाले पुलिस अधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रमोशन मिलने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि पदोन्नति पाने वाले सभी पुलिसकर्मी और अधिक निष्ठा व कर्तव्यों को पालन करेंगे।

विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पुलिस के नए दायित्वों के निर्वहन, अनुसंधान नियंत्रण एवं यातायात संचालन हेतु कार्यहित में उच्चतर पद के लिए कार्यकारी व्यवस्था के अंतर्गत आम लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

बता दें कि जिले में पदस्थापित 35 दारोगा को इंस्पेक्टर बनाया गया है। उनमें 13 थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। उसके अलावे 76 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को दारोगा के रूप में पदोन्नति दी गई है। पीटीसी ट्रेनिंग प्राप्त 65 जवानों को भी एएसआई में पदोन्नति दी गई है।

इस अवसर पर एएसपी चंद्रप्रकाश, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु, ट्रेनी डीएसपी काजल जायसवाल के अलावे सभी इंस्पेक्टर सहित नव प्रोन्नत अफसर उपस्थित थे।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular