Monday, May 20, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरावेयर हाउस में तैनात जवान ने इंसास से खुद को गोली मारकर...

वेयर हाउस में तैनात जवान ने इंसास से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

आरा नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन के समीप घटी घटना

Ara Warehouse: आरा नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन के समीप शनिवार की शाम वेयर हाउस में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

  • हाइलाइट :- Ara Warehouse
    • कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक कर खुद को मारी गोली, शव के पास पड़ा मिला राइफल
    • नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन के समीप घटी घटना
    • डीएम , एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटे

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन के समीप शनिवार की शाम वेयर हाउस में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसने अपनी सरकारी हथियार से खुद को गोली मारी है। घटना को लेकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर डीएम राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, नवादा थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलि पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।

Election Commission of India
Election Commission of India

जानकारी के मुताबिक मृत जवान पटना जिले के मोकामा का रहने वाला हेमंत कुमार है। बताया जाता है कि कृषि भवन के समीप वेयर हाउस के गार्ड रूम में शाम के वक्त दो जवानों की ड्यूटी थी। एक जवान सब्जी लाने के लिए गया। तभी मोकामा निवासी जवान हेमंत ने अंदर से दरवाजा बंद करके खुद को सर में गोली मार ली। सब्जी लेकर लौटने के बाद दूसरे जवान को इस घटना की जानकारी हुई। बता दे की वेयर हाउस में चुनाव की समाप्ति के बाद खाली ईवीएम को रखा जाता है।

इधर, इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की शनिवार की संध्या करीब 6 बजे के आसपास नवादा थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना दी गई कि नवादा थाना अंतर्गत कृषि भवन में रखे गए ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पटना जिले के मोकामा के रहने वाले सिपाही हेमंत कुमार (संख्या 151) का डेड बॉडी रूम में है। रूम का दरवाजा अंदर से लॉक किया हुआ है। खिड़की से देखने पर ज्ञात हुआ कि इनकी डेड बॉडी से काफी खून फैला हुआ है। इंसास राइफल उनके शव के पास पड़ी हुई। एक खोखा उनके इंसास राइफल का पड़ा हुआ था। सूचना पाकर वे स्वयं जिला पदाधिकारी राजकुमार और अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा विधिवत प्रक्रिया के तहत रूम को खोलकर प्राथमिक जांच किए गए। साथ वाले एक सिपाही से पूछने पर ज्ञात हुआ है कि सिपाही सब्जी लेने गया था, तभी सिपाही हेमंत ने शायद अपने से ही गोली मार ली।

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

अप्रैल में होने वाली थी हेमंत की शादी
मृतक के साथी सिपाही के द्वारा बताया गया कि हेमंत की अप्रैल में ही शादी पड़ी हुई है। वह दो-तीन दिन से हेमंत काफी गुमशुम और परेशान रहता था, यह घटना दुर्घटना बस घटी है या आत्महत्या की गई है। इसकी प्राथमिक तौर पर अभी जांच की जा रही है। सिपाही के घर वालों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम तथा आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- आरा की ताजा खबर, Ara के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh

Most Popular

Don`t copy text!