Driver arrested: करनामेपुर इलाके से मसूरी की कटनी के बाद देर रात अपने-अपने घरों को लौटने में सरैया-बिलौटी गांव के समीप पिकअप पलट गई थी।
- हाइलाइट :- Driver arrested
- मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटने से तीन महिला समेत चार मजदूरों की हुई थी मौत
- शाहपुर थाना क्षेत्र के सरैया-बिलौटी गांव के समीप बीते शनिवार की रात हुई थी घटना
आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरैया-बिलौटी गांव के समीप बीते शनिवार की रात मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटने से तीन महिला समेत चार मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी और दारोगा विपिन कुमार सिंह ने कारनामेपुर ओपी के लक्ष्मी डेरा निवासी बैजनाथ यादव के चालक पुत्र श्रीभगवान यादव को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि करनामेपुर इलाके से मसूरी की कटनी के बाद देर रात अपने-अपने घरों को लौटने में सरैया-बिलौटी गांव के समीप पिकअप पलट गई थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को रात में नहीं जाने को मना किया जा रहा था लेकिन ड्राइवर ने सुबह में कहीं जाने की बात कह रात में ही मजदूरों को छोड़ने जाने लगा।
अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को बक्सर जिले के चौगाई गांव निवासी शिवकुमार राम ने इस तरह का फर्दबयान दिया है। पिकअप में 21 लोग सवार थे, जिनमें अधिक महिलाएं थीं। पिकअप तेज चलाने पर सवार महिलाएं चिल्लाने लगी थीं लेकिन ड्राइवर ने न रोका और न गति धीमी की। तब तक पिकअप पलट गई।