Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर: गीधा की थानाध्यक्ष प्रिया शीला सस्पेंड

भोजपुर: गीधा की थानाध्यक्ष प्रिया शीला सस्पेंड

प्राथमिकी में 55 बोतल बियर की बरामदगी की बात कही गई थी। जबकि समाचार पत्र में छपी फोटो में 57 बोतल बियर दिख रही थी।

Priya Sheela suspended : प्राथमिकी में 55 बोतल बियर की बरामदगी की बात कही गई थी। जबकि समाचार पत्र में छपी फोटो में 57 बोतल बियर दिख रही थी।

  • हाइलाइट : Priya Sheela suspended
    • लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष प्रिया शिला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

आरा: भोजपुर जिले में शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही का मामला सामने आने के बाद गीधा की थानाध्यक्ष प्रिया शीला को सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया में मामला सामने आने के बाद एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शनिवार की रात यह कार्रवाई की गयी। प्राथमिकी दर्ज करने वाले सूचक अधिकारी से भी शोकॉज किया गया है। एसपी की ओर से निलंबन की इसकी पुष्टि की गयी है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और समाचार पत्र से जानकारी मिली कि गीधा थाना की ओर से शराब बरामदगी को लेकर दर्ज प्राथमिकी और प्रेस बयान में जारी आंकड़ों में अंतर है। इसके आलोक में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांगा की गयी।

थानाध्यक्ष की ओर से बताया गया कि पदाधिकारी ने शराब की बोतलें की काउंटिंग के बाद लिखते समय गलती से 57 की जगह 55 लिख दिया था। इस संबंध में त्वरित रूप से कोर्ट में शुद्धि पत्र भी समर्पित कर दिया गया है। लेकिन, इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष प्रिया शिला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सूचक पदाधिकारी शशि भूषण से भी शोकॉज किया गया है। इनके ऊपर भी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में थानाध्यक्ष से विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा गया है। आगे नियमानुसार करवाई की जा रही है।

बता दें कि गुरुवार की रात गीधा थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव से पुलिस की ओर से काफी मात्रा में बियर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले में थाने की ओर से जारी प्रेस बयान और प्राथमिकी में 55 बोतल बियर की बरामदगी की बात कही गई थी। जबकि समाचार पत्र में छपी फोटो में 57 बोतल बियर दिख रही थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular